Thursday, 8 April 2021

उपचुनाव को लेकर कांग्रेसजन कमर कस लें: सैलजा

By 121 News

Chandigarh April 08, 2021:-  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आह्वान किया है कि वे ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर कमर कस लें। उन्होंने दावा किया कि मौजूदा सरकार से हर वर्ग दुखी है तथा कांग्रेस की ओर देख रहा है, जिससे साफ हो गया है कि आने वाली सरकार कांग्रेस की ही होगी। कुमारी सैलजा आज ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान चाहरवाला, शाहपुरिया, कागदाना आदि गांवों में ग्रामीण सभाओं को संबोधित कर रही थी।

                कुमारी सैलजा ने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी जी ने साफ कर दिया है कि सत्तारूढ़ होने के बाद तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा केंद्र सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार में किसानों से लाठीचार्ज वाटर कैनन जैसी हरकतें कर दुर्व्यवहार कर रही है जो निंदनीय है।

                उन्होंने इनेलो महासचिव एवं पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला की ओर इशारा करते हुए कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव एक थोपा गया उपचुनाव है यह उचित नहीं है उन्होंने कहा अभय चौटाला को ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता ने प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा भेजा उनको चाहिए था कि इस्तीफा देने के बजाय विधानसभा में किसान की लड़ाई लड़ते मगर उन्होंने अपने पार्टी के अस्तित्व को बचाने अपने फायदे के लिए एक ढोंग रचा है

                इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते कुमारी सैलजा ने बताया कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने के कारण जिताऊ कार्यकर्ता को ही टिकट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी विधानसभा में मुख्य विपक्षी भूमिका निभा रही है जिसमें उम्मीद है ऐलनाबाद की जनता अपना विधायक चुनकर विधानसभा में भेजेगी। उन्होंने यह भी दावा किया कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर और चुनाव लड़ेगी और विजयश्री हासिल करेगी।

इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, पूर्व सांसद चरण सिंह रोड़ी, पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, बजरंग दास गर्ग ,सुभाष जौधपुरिया, कुलदीप गदराना, होशियारी लाल शर्मा, लादुराम पुनिया, गोपीराम चाड़ीवाल डीकेे मेघवाल पाला राम केशुपुरा सहित कई वरिष्ठ नेता भी थे।

                उन्होंने सत्तारूढ़ दल भाजपा जजपा को आडे हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में हालात आज यह हैं कि आज मुख्यमंत्री तक को प्रदेश की जनता हेलीकॉप्टर तक से नहीं उठने दे रही, जिसस साफ हो गया है कि गठबंधन सरकार की लोकप्रियता क्या है? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मात्र भाषण की राजनीति कर रही है। उन्होंने दोहराया कि 75 फ़ीसदी युवाओं को रोजगार देने के नाम पर बरगलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं का राष्ट्र समाज निर्माण में काम लिया जाना चाहिए  लेकिन सरकार के पास कोई सिस्टम नहीं है और युवाओं को रोजगार की बजाय  नशे की गर्त में धकेला जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश से रोजगार के साधन पलायन कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment