Pages

Friday, 26 February 2021

मिस्टर एवं मिस इंडिया इंटरनेशनल स्टार का सेमी फाइनल संपन्न

By 121 News

Chandigarh Feb. 26, 2021:- मिस्टर एवं मिस इंडिया इंटरनेशनल स्टार 2020-21 प्रतियोगिता का दूसरा सेमी फाइनल राउंड आयोजित  हुआ प्रतियोगिता का आयोजन एनएफएमजी प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है। युवाओं के चहेते कलाकार, रोडीज फेम करण कुंद्रा, प्रसिद्ध पंजाबी फिल्म अभिनेत्री बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी हिमांशी खुराना तथा एनएफएमजी प्रोडक्शन के डायरेक्टर गौरव राणा इसके निर्णायक मंडल में शामिल थे।

सेमीफाइनल राउंड में 500 से अधिक उभरते मॉडलों ने भाग लिया, जिनमें से 200 प्रतियोगियों को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया। इससे पहले, एक सेमीफाइनल में, बिग बॉस 13 के प्रथम रनर अप प्रसिद्ध मॉडल असीम रियाज  ने ग्रैंड फिनाले के लिए 100 प्रतिभागियों का चयन किया था।

इस अवसर पर, एनएफएमजी प्रोडक्शन के डायरेक्टर गौरव राणा ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। हम बी-टाउन की प्रसिद्ध हस्तियों के दिशा-निर्देशन में सभी मॉडल्स को आवश्यक विकल्प प्रदान करने की इच्छा रखते हैं। इस उद्देश्य के साथ, हमने हिमांशी खुराना और करण कुंद्रा को आमंत्रित किया था। ग्रैंड फिनाले नई दिल्ली में आयोजित होगा।

प्रतिभागियों को रैंप वॉक, प्रश्नोत्तर राउंड और टेलेंट राउंड से गुजार कर उनकी प्रतिभा का मूल्यांकन किया गया।

प्रतियोगियों को जज करने के दौरान, करण कुंद्रा ने कहा, 'सभी प्रतिभागी बेहद प्रतिभाशाली थे और उन्होंने काफी पेशेवर तरीके से अपना कौशल प्रदर्शित किया। यह मंच सभी प्रतियोगियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का एक शानदार अवसर प्रदान करेगा। मैं चुने गये सभी युवाओं को बधाई देता हूं।

हिमांशी खुराना ने कहा कि प्रतियोगियों को जज करके खुशी मिली। देश के अलग-अलग हिस्सों से आये उभरते मॉडल्स को देखना अच्छा अनुभव रहा। इनमें बहुत सारे प्रतियोगी  छोटे शहरों कस्बों से आये थे। नि:स्संदेह, टीयर-2 और गैर-मेट्रो शहरों के युवाओं में ऊंचाइयों पर पहुंचने की अपार संभावनाएं छिपी हैं और इस तरह के आयोजन उनके लिए लॉन्च पैड साबित हो सकते हैं।

सेलिब्रिटी जजों ने एनएफएमजी टीम को ईवेंट का आयोजन करने के लिए बधाई दी। इस मौके पर गौरव राणा ने अपनी टीम और विशेष रूप से सह-आयोजक राजन राणा का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आशीष और आयुष कुमार की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रेंड फिनाले में कामयाब होने वाले टॉप तीन विजेताओं को 2 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा और उन्हें प्रतिष्ठित मॉडलिंग अभिनय संबंधी असाइनमेंट में काम करने का अवसर मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि करण कुंद्रा फिल्म और टेलीविजन के एक जाने-माने अभिनेता हैं, जिन्होंने एनडीटीवी इमेजिन पर आने वाले, एकता कपूर के धारावाहिक 'कितनी मोहब्बत है' में अर्जुन पुंज की भूमिका के लिए जाना जाता है। उन्होंने कपूर के क्राइम शो 'गुमराह - ऐंड ऑफ इन्नोसेंस' के तीन सीजन की मेजबानी भी की थी। वह एमटीवी रोडीज एक्स 2 और एक्स 4 में गैंग लीडर थे। हिमांशी खुराना एक मॉडल, अभिनेत्री और गायिका हैं, जो पंजाबी भाषा की फिल्मों में काम करती हैं। वह पंजाबी फिल्म 'साड्डा हक' में दिखाई दी थीं। वर्ष 2019 में, उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस 13 में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था।

No comments:

Post a Comment