Tuesday, 9 February 2021

पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक ही किताब में समेटा: मनोरंजन जगत की साल 2021-22 की पॉलीवूड डायरेक्टरी हुई रिलीज़

By 121 News

Chandigarh Feb. 09, 2021:- किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उस क्षेत्र की पुख्ता जानकारी और नेटवर्क का होना बहुत ज़रूरी है | बिना नेटवर्क और जानकारी के किसी भी क्षेत्र में सफलता पाना संभव नहीं है | इसी बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म प्रचारक और लेखक सपन मनचंदा ने पंजाबी मनोरनजन जगत के साथ सम्बंधित ऐसी इनफार्मेशन, डाटा और टेलीफोनिक डायरेक्टरी तैयार की है जो किसी भी रोडमैप से काम नहीं है | इस टेलीफोन डायरेक्टरी को आज यहाँ चंडीगढ़ प्रेस क्लब में नामवार गायक और अदाकार हरभजन मान, पंजाबी गायक व् अदाकार रंजीत बावा और पंजाबी कॉमेडियन व् अदाकार गुरप्रीत घुग्गी की तरफ से मिलकर रिलीज़ किया गया | इस मौके पर इन सितारों के इलावा पंजाब फिल्म सिटी के मुख्या इक़बाल चीमा समेत कई और कलाकार भी मौजूद थे

इस मौके पर सपन मनचंदा ने बताया की उनकी टीम द्वारा हर 2 सालों बाद एक टेलीफोन डायरेक्टरी त्यार की जाती है लेकिन इस बार इसके पांचवे एडिशन को बड़े ही महत्त्वपूर्ण रूप दिया गया है | साल 2021-22  की इस डायरेक्टरी में ना सिर्फ मनोरंजन जगत के साथ सम्बोधित चेहरों की संपर्क जानकारी उनकी तस्वीर के साथ दी गयी है बल्कि इस बार इस डायरेक्टरी में 1935 से लेकर 2020  तक रिलीज़ हुई फिल्मों की जानकारी भी उपलब्ध करवाई गयी है | इतना ही नहीं, इसके इलावा फिल्म बनाने का प्रोसेस क्या है | फिल्म बनाने का बजट कैसे बनता है, नार्थ इंडिया में कहाँ और कितने मल्टीप्लेक्स हैं, अभी तक कितनी फिल्मों को नेशनल अवार्ड हासिल हुआ, किस कलाकार को किस साल कोनसा अवार्ड मिला और बाकि सब महत्वपूर्ण जानकारी इसमें दी गयी है

इस मौके पर गुरप्रीत घुग्गी ने कहा की पंजाबी सिनेमा का दायरा अब विशाल हो चुका है | ऐसे में बहुत सारे नए चेहरे इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुके है | उनके लिए ये डायरेक्टरी किसी भी तरह के रोडमैप से कम नहीं है | डायरेक्टरी में शामिल पंजाबी फिल्मों और सिनेमा की जानकारी इसके अमीर इतिहास के बारे में बताता है

गायक व् अदाकार हरभजन मान ने कहा सपन मनचंदा का यह उपराला बेहद ही शानदार है | इस डायरेक्टरी के साथ बहुत सारे काम आसान तो होते ही है लेकिन फिल्मो के इतिहास के बारे में दी गयी जानकारी काबिलियत तारीफ है |

गायक और अदाकार रंजीत बावा ने कहा इस कदम का सम्मान करते हुए कहा की करोड़ों रुपए की हो चुकी पंजाबी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए यह एक तौफा है | उन्होंने कहा की इंडस्ट्री में अलग अलग तरह के काम करने वाले लोगों की जानकारी इकट्ठी और फिर उसको केटेगरी वाइज़ डायरेक्टरी में सजाना बेहद ही मुश्किल काम है | इस काम के लिए सपन मनचंदा की काबिलियत तारीफ करनी बनती है | इसके साथ बहुत सी मुश्किलें आसान होती हैं | ऐसे कार्य इंडस्ट्री की तरक्की में एहम योगदान डालते हैं

पंजाबी मनोरंजन जगत में पंजाब फिल्म सिटी का निर्माण करने वाले इकबाल चीमा ने कहा की अब पंजाबी इंडस्ट्री अब सिर्फ पंजाब या पंजाब के लोगों तक ही सीमित नहीं है बल्कि और भी खेत्री भाषाओं और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री भी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में दिलचस्पी रखती है | यही कारण है की इस समय पंजाबी फिल्मों के इलावा बहुत साड़ी वेब सीरीज़, डिजिटल फिल्मों और टीवी सीरियल्स का पंजाब में निर्माण हो रहा है | आने वाले समय में इस डायरेक्टरी की एहमियत और भी बढ़ेगी |

 

No comments:

Post a Comment