By 121 News
Chandigarh Jan. 13, 2021:- भारत में ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर के स्थिर विकास के चलते अगस्त 2020 में लॉन्च किए गए ब्लिट्ज़पोकर ने पहले ही पोकर खिलाड़ियों के लिए एक टॉप डेस्टिनेशन के रूप में अपना अलग मुकाम बना लिया है। ऑनलाइन सेगमेंट में नया खिलाड़ी होने के बावजूद ब्लिट्ज़पोकर ने उच्च प्रतिस्पर्धा वाले क्षेत्र में बहुत जल्दी और प्रभावशाली विकास दर्ज किया है। ब्लिट्ज़पोकर ग्राहकों को अपनी श्रेणी में बेस्ट प्रॉडक्ट, इंडस्ट्री का नेतृत्व करने वाली और बार-बार नकल की जाने वाली मार्केटिंग रणनीति, विश्वस्तरीय ग्राहक सेवा और रिवॉर्ड प्रोग्राम प्रदान करता है। भारत की ऑनलाइन पोकर कम्युनिटी को कंपनी का प्रारंभिक योगदान एक ठोस प्रयास है और ब्लिट्ज़पोकर की टीम के लिए एक गर्व का विषय है।
पिछले वर्ष अगस्त में लॉन्च होने के बाद, ब्लिट्ज़पोकर ने देश भर के हजारों पोकर खिलाड़ियों का अपने प्लेटफॉर्म पर स्वागत किया है। रोमांचक टूर्नामेंट्स और आकर्षक फ्री रोल्स के साथ दिवाली के जश्न को और बढ़ाते हुए स्पेशल पुरस्कार दिए गए थे। हाल ही में 12 दिन के अनोखे और बेहद सफल क्रिमसस हॉलिडे के दौरान शानदार रिवार्ड्स देकर ये प्लेटफॉर्म भारत के सबसे बड़े और आकर्षक ऑनलाइन पोकर ठिकानों में से एक बन गया है।
पिछले साल की समाप्ति पर ब्लिट्ज़पोकर खेलने वाली खिलाड़ियों की संख्या सभी प्रमुख मैट्रिक्स में सबसे ऊचे स्तर पर पहुंच गई थी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ब्लिट्ज़पोकर की टीम ने अपने नए और मौजूदा खिलाड़ियों को अपने प्लेटफॉर्म पर बरकरार रखा है। इसमें कंपनी की मार्केटिंग की आकर्षक रणनीति की झलक मिलती है। इसके साथ ही इंडस्ट्री का नेतृत्व करने वाले प्रॉडक्ट और ग्राहक सेवा ब्लिट्ज़पोकर के सभी खिलाड़ियों को एक भागीदारीपूर्ण, रोमांचक एवं निष्पक्ष पेशकश मुहैया कराने का इच्छित प्रभाव रखते हैं।
ब्लिट्ज़पोकर का मालिकाना हक आई3 इंटरएक्टिव इंक. के पास है। यह विश्व के सबसे बड़े पोकर नेटवर्क में से एक है, जिसमें एक मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है।आई3 के बिजनेस मॉडल की तर्ज पर गेमिंग एंटरटेनेमेंट पोर्टफोलियो बनाकर दुनिया भर में हाई वैल्यू सेलिब्रिटी इन्फ्लूएंसर मॉडल का लाभ उठाया है। आई3 ने भारत में ब्लिट्ज़पोकर को मिली जल्द सफलता का फायदा उठाते हुए भारत में निवेश के और अधिक संसाधनों की खोज शुरू कर दी है। यह निवेश ब्लिट्ज़पोकर प्रॉडक्ट और दूसरे ऑनलाइन गेम्स खेलने के मौके प्रदान करने के लिए किया जाएगा। आई3 की प्रारंभिक लॉन्चिंग भारत में अधिग्रहण, रिब्रांडिंग और पोकर ऑपरेशन की शुरुआत के लिए की गई थी। अब इसे ब्लिट्ज़पोकर के नाम से जाना जाता है। जनवरी में नया रेकॉर्ड बनाने के लिए ये कंपनी पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रही है।
ब्लिट्ज पोकर मैनजमेंट की ओर से कहा गया कि लॉन्च के बाद ही ब्लिट्ज़पोकर का भारतीय पोकर समुदाय ने भव्य स्वागत किया। लॉन्च के तुरंत बाद मिली जल्द सफलता के नतीजे के रूप में हम व्यापक रूप से फैले ऑनलाइन गेमिंग इकोसिस्टम में निवेश करना जारी रखेंगे। हम अपने हाई क्वॉलिटी प्रॉडक्ट्स, ब्रैंड से सार्थक जुड़ाव और मार्केट में आकर्षक स्थिति के लिए कस्टमर से हासिल फीडबैक की काफी प्रशंसा करते हैं और उनका सम्मान करते हैं। खिलाड़ियों के साथ तालमेल बिठाने में विश्वास रखने वाला ये ब्रैंड अपने मूल्यों को साबित करना जारी रखेगा। ब्लिट्ज़पोकर इस राह पर अपनी उम्मीदों को परवान चढ़ाने और ऑनलाइन स्किल पर आधारित भारत का नंबर 1 गेमिंग डेस्टिनेशन बनने का सफर जारी रखेगा।
No comments:
Post a Comment