Pages

Saturday, 31 October 2020

खरड़ नैशनल हाईवे को ईसाई समुदाय ने किया जाम

By 121 News
Kharar Oct. 31, 2020:- जिला एसएएस नगर की खरड़ तहसील के राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सैकड़ों ईसाई समुदाय के लोगों ने पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और सड़क पर धरना देकर बैठ गए जिस से एक बड़ा जाम लग गया जिससे आम जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम होने के कारण कई किलोमीटर ट्रैफिक जाम हो गया।सैंकड़ों की संख्या में एकत्रित ईसाई समुदाय के लोगोँ  द्वारा यह धरना उन की अपनी महिला पास्टर और उनके साथियों पर खरड़ के एक पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट की गई और कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण लगाया गया। प्रदर्शनकारियों द्व्रारा खरड़ के एसएमओ को स्थानांतरित करने और एसएचओ पुलिस स्टेशन सिटी को निलंबित करने की मांग की, इसके साथ ही उन्होंने पास्टर के खिलाफ दायर मुकदमे को खारिज करने की भी मांग की और उन्होंने कहा कि यदि पास्टर पर लगा मुकदमा खारिज नहीं किया गया, तो संघर्ष तेज किया जाएगा। इस अवसर पर खरड़ के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

Friday, 30 October 2020

Stephan Pagliuca Enters the Booming Gaming Ecosystem for the First-Time in India

By 121 News

New Delhi Oct. 30, 2020:- Stephan Pagliuca, Co-Chairman of private equity firm Bain Capital, has invested in WinZO through a mix of undisclosed primary and $1 Million secondary. As a part of this investment transaction, WinZO has also conducted one of the first ESOPs buy-out worth $1Million of its early investors and employees.

Stephan, who is also a co-owner of the popular NBA Basketball team, Boston Celtics, has invested through his office Pags group, demonstrating his bullish projections about WinZO's performance and rapidly booming Indian gaming market. It is to be mentioned that Gaming was one of the very few industries in India that not only survived but showed positive growth amidst the COVID pandemic and lockdown. This is Pagliuca's first investment in India.

Earlier this August, the vernacular gaming platform, WinZO, announced its $18MM Series B led by global interactive entertainment fund, Makers Fund based in Singapore, and New York based Courtside Ventures.  Both the funds made their first ever investment in India through WinZO.

Saumya Singh Rathore, Co-Founder, WinZO said that we are thrilled to be backed by Steve, an investor of high repute in our growth journey. The kind of confidence exhibited by industry experts from across the globe is a testament to the scalable, sustainable and robust business we have built in a very short span of time. It's soul satisfying to be able to generate value through ESOP buyout for our early employees too. This is just the beginning of an exciting journey towards solving social entertainment for Bharat.

नवनिर्वाचित सचिव आनन्द कुमार शरण ने गांधी स्मारक भवन का किया दौरा

By 121 News

Chandigarh Oct. 30, 2020:- गांधी स्मारक भवन चंडीगढ़ के निदेशक देवराज त्यागी ने बताया कि गांधी स्मारक निधि पंजाब, हरियाणा हिमाचल के नवनिर्वाचित सचिव आनन्द कुमार शरण ने चंडीगढ़ स्थित गांधी स्मारक भवन सैक्टर 16 का दौरा किया। सर्वप्रथम उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित करके राष्ट्रपिता को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।  भवन के कार्यकर्ताओं एवं चंडीगढ़ के बुद्धिजीवी वर्ग ने शाॅल डालकर उनका स्वागत किया। इससे पूर्व श्री त्यागी जी ने आनन्द कुमार शरण का परिचय देते हुए बताया कि वे जन्म से ही खादीधारी हैं। गांधी/खादी के अतिरिक्त अनेकों समाजसेवी संस्थाओं से जुडे़ हुए हैं। वे हरियाणा प्रदेश खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ के सचिव तथा राष्ट्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग फेडरेशन के अध्यक्ष भी हैं। 

आनन्द कुमार शरण ने गांधी पुस्तकालय, गांधी संग्रहालय एवं प्राकृतिक चिकित्सा इत्यादि सभी गतिविधियों का अवलोकन किया तथा अपना मार्गदर्शन दिया। आनन्द कुमार शरण ने कहा कि गांधी जी के 151वें वर्ष के उपलक्ष्य में गांधी संग्रहालय को देखने के लिये अब कोई शुल्क नहीं लगेगा। बता दें कि पहले दस रूपये प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जाता था। उन्होंने स्कूल, कालेजों से अपील की कि अपने संस्थाओं के बच्चों को महात्मा गांधी का जीवन दर्शन को समझने के लिये यहां भेजें। उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा एवं उनको गांधी जी की फिल्म भी दिखाई जायेगी। बच्चों को फिल्म के द्वारा गांधी जीवन दर्शन को समझने में आसानी होती है। गांधी स्मारक भवन में कुछ अन्य प्रवृत्तियां भी शीघ्र शुरू की जायेंगी जिससे हमारा युवा वर्ग गांधी जी को एवं उनके जीवन दर्शन को भलीभांति समझ सके।

रक्तदान शिविर में 65 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से किया रक्तदान

By 121 News

Chandigarh Oct. 30, 2020:- कोरोना महामारी के चलते आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतु विश्वास फाउंडेशन व मनीगेन कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज शुक्रवार को चंडीगढ़ सेक्टर-35 बी में एस सी ओ 339-340 के सामने ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। रक्तदान करने के लिए 103 लोगों ने पंजीकृत करवाया, 38 को स्क्रीनिंग के दौरान स्वस्थ्य सम्बन्धी दिक्क्तों के कारण रक्तदान करने से मना कर दिया गया। 65 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान कियाजिसमें 62 पुरुष व महिलाएं शामिल हुईं, 7 रक्तदाताओं ने पहली बार रक्त दान किया। इस कैंप का उद्देश्य ब्लड डोनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना था। इसी उद्देश्य से फाउंडेशन समय समय पर विभिन्न संस्थानों के सहयोग से ऐसे कैंप लगा रही है। 

विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में पीजीआई ब्लड बैंक चंडीगढ़ की टीम ने डॉ कनिका की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। शिविर का उद्घाटन शोभित गुप्ताअमित मित्तल व संदीप गोयल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित करके किया व शोभित गुप्ता, संदीप गोयल ने रक्तदान भी किया। शोभित गुप्ता ने रक्तदाताओं से आह्वान किया की वे इस नेक कार्य में उत्साह से भाग लें। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं आती है। आजकल डेंगू के मरीज़ आने शुरू हो गए हैं। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ो की मदद करना हैजिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है। इस मौके पर उनके साथ साध्वी शक्ति विश्वाससाध्वी प्रीती विश्वाससुमन जैनश्यामसुन्दर साहनीसविता साहनी, अविनाश शर्मावरिंदर गाँधी व ब्लड बैंक के डॉक्टर्स भी मौजूद रहे।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

चरणजीत सिंह बने चण्डीगढ़ टेंट डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान

By 121 News

Chandigarh Oct. 30, 2020:- चण्डीगढ़ टेंट डीलर वेलफेयर एसोसिएशन की एक अहम बैठक में नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ जिसमें सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारियों को चुना गया। चरणजीत सिंह (विल्ली} को प्रधान चुना गया जबकि जगजीत सिंह को चेयरमैन, जसवंत राय को वरिष्ठ उपप्रधान, सतीश कुमार को महासचिव चेतन को खजांची नियुक्त किया गया। चरणजीत सिंह ने बताया कि ये सभी नियुक्तियां तीन वर्ष के लिए होंगी। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था समय समय पर रक्तदान शिविर, निशुल्क चिकित्सा शिविर सफाई अभियान आदि जैसे सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी। 

चण्डीगढ़ भाजपा महिला मोर्चा नेत्रियां भी बिहार चुनाव में निभा रहीं हैं सक्रिय भूमिका

By 121 News

Chandigarh Oct. 30, 2020:- भारतीय जनता पार्टी, चण्डीगढ़ प्रदेश महिला मोर्चा बिहार चुनाव में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। बिहार प्रदेश भाजपा द्वारा विशेष निमंत्रण पर महिला मोर्चा महासचिव रुबी गुप्ता के नेतृत्व में महिला नेता मीरा पासवान, सरिता गुप्ता आदि पटना, भोजपुर, आरा बक्सर विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में भाजपा-जेडीयू गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए चुनावी मुहिम चला रहीं हैं तथा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लिए किए गए कल्याणकारी योजनाओं के बारे में संदेश देकर महिलाओं को भाजपा गठबंधन को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

गत रोज पटना में हुई पीएम मोदी की जनसभा को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने हेतु इन सभी ने चण्डीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रधान संजय टंडन के साथ तालमेल स्थापित करते हुए दिन-रात काम किया। मोर्चा नेत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों, योगदान योजनाओं विशेषकर उज्जवला योजना, जन-धन योजना सुकन्या समृद्धि योजना आदि के बारे में याद दिला कर महिलाओं को पार्टी के साथ जोड़ने का प्रयास के साथ-साथ साथ पार्टी को वोट देने के लिए हर संभव प्रयास करवाया जा रहा है।

गौरतलब है कि चण्डीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पटना में होने वाली  रैली की कमान संभाले हुए थे एवं कुशलतापूर्वक रैली को संपन्न करवा कर चण्डीगढ़ के नाम एक और सुनहरा  अध्याय जोड़ दिया।