Pages

Thursday, 13 February 2020

वाल्मीकि समाज ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव: राजेश कालिया और कमिश्नर के खिलाफ की नारेबाजी

By 121News

Chandigarh 13th Feb, 2020:- संघर्ष समिति के बैनर तले आज वाल्मीकि समाज के सैंकड़ो लोगों ने चंडीगढ़ नगर निगम कार्यालय का घेराव किया और पूर्व मेयर राजेश कालिया एवम निगम कमिश्नर के के यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ये घेराव गुरचरण सिंह के खिलाफ 68 लाख रुपये का नोटिस दिए जाने और उन्हें नौकरी से निकाले जाने के विरोध में किया गया था।वहीँ नगर निगम की मेयर राजबाला मलिक ने समिति के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि फरवरी महीने के अंत तक इस मामले को निपटा देने का प्रयास करेंगी।

भारतीय मजदूर संघ ने भी इस धरना प्रदर्शन में वाल्मीकि समाज का साथ दिया। इस अवसर पर कंवरपाल गहलोत, सतवीर चौधरी, हरजिंदर मकवाना एडवोकेट, धर्मगुरु महेंद्र सिंह, ओम क्लास, बबलू बिरला, अशोक कुमार, प्रेसिडेंट, ऑल कंस्ट्रक्शन कर्मचारी संघ,कालूराम इत्यादि भी मौजूद थे। 

इसी मौके संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और बाल्मीकि समाज के  सदस्यों ने स्पष्ट किया किया कि मेयर राजबाला मलिक द्वारा दिये गए आश्वासन के तहत अगर इस महीने के अंत तक कोई परिणाम सामने नही आता, तो मार्च महीने से बाल्मीकि समाज फिर से सड़कों पर उतर आएगा।

No comments:

Post a Comment