By 121 News
Chandigarh 28th Dec:- एन जी ओ द लास्ट बेंचर्स-हेल्पिंग द हेल्पलेस द्वारा प्रेसीडेंट मिसिज सुमिता कोहली की देख रेख में आज मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, के कम्युनिटी सेन्टर, मनीमाजरा में महिलाओं के लिए मैमोग्राफी और कैंसर डिटेक्शन कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता की धर्मपत्नी बिमला गुप्ता मुख्य अतिथि थी। जबकि स्थानीय पार्षद जगतार सिंह ढिल्लो गेस्ट ऑफ ऑनर थे। इस शिविर में लगभग 30 से अधिक महिलाओं के मैमोग्राफी और 50 अन्य के डेकसा टेस्ट किये गए।इस मौके संस्था की महिला सदस्य नीलम गुप्ता,शशि बाला, दिव्या सिंगला, विनीता, वीना चौहान, अनिता जिंदल और निकिता भी मौजूद थी।
द लास्ट बेंचर्स की प्रेसिडेंट स्मिता कोहली ने बताया कि संस्था की ओर से ट्राईसिटी की महिलाओं के स्वास्थ्य लिए कैंसर डिटेक्शन कैम्प आयोजित किये जा रहे है। मैमोग्राफी और डेकसा जांच कैम्प का आयोजन किया गया। इस जांच शिविर में सेक्टर 32 गवर्नमेंट हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम ने संचालन किया। स्मिता कोहली ने आगे बताया कि शिविर का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।स्मिता कोहली ने बताया कि जांच शिविर के दौरान लगभग 30 महिलाओं के मैमोग्राफी और 50 से अधिक डेकसा टेस्ट किये गए। उन्होंने बताया कि लगभग 04 साल पहले उनकी संस्था द्वारा शुरू किया गया ये प्रयास आज काफी फल फूल रहा है, आज उसी का नतीजा है कि अब कैम्प में डेंटल और अन्य मेडिकल केअर से संबंधित चिकित्सक भी उनके साथ जुड़ रहे है।
No comments:
Post a Comment