Tuesday, 10 September 2019

चेयरमैन चुनाव को लेकर बालमीकि समाज हुआ दो फाड़

By 121 News

Chandigarh 10th September:- बालमीकि समाज के अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक सेक्टर 20 के बालमीकि मंदिर में समाज के वरिष्ठ नेता एवं भगवान बालमीकि मंदिर सेक्टर 32 के प्रमुख सलाहकार चौधरी गीता राम जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई थी बैठक में पूर्व निर्धारित सेक्टर 24 के बालमिकी मंदिर भगवान बालमिकी शोभायात्रा आयोजक कमेटी के चेयरमैन चुनाव के लिए बुलाई गई थी जिसका बैठक में सर्वसम्मति से विरोध किया गया था। कारण इस बैठक में चेयरमैन चुनाव की प्रक्रिया सुचारू और सवैधानिक ढंग से संपन्न नहीं हो पाई बैठक में सुनियोजित ढंग से किसी व्यक्ति विशेष को चेयरमैन पद के लिए नाम लिया गया इस बैठक को असामाजिक तत्वों द्वारा बाहुबल से प्रभावित करके बाधित किया गया चेयरमैन चुनाव को असवैधानिक तरीके से करने की कोशिश की जा रही थी। जिसके कारण समाज के बुद्धिजीवी लोगों और अनेक संगठनों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया था सभी बैठक छोड़कर चले गए तथा चुनाव प्रक्रिया को अमान्य करार दिया गया जिसके चलते वहां चेयरमैन पद का चुनाव ना हो सका अब संगठन द्वारा अगली बैठक एक नई तारीख पर रखी जाएगी और शोभा यात्रा आयोजक कमेटी का चेयरमैन चुना जाएगा।

No comments:

Post a Comment