By 121 News
Chandigarh 16th September:एन जी ओ द लास्ट बेंचर्स-हेल्पिंग द हेल्पलेस और क्लब 19 के आपसी सहयोग से आज सेक्टर 19 ऐ की ग्रीन बेल्ट में कहो प्लास्टिक को न जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के दौरान उपस्थित लोगों को प्लास्टिक और पॉलिथीन से पर्यावरण को होने वाले नुक्सान से अवगत करवाया गया। शिविर में 60 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया । इस मौके क्लब 19 के प्रेजिडेंट संगीता अग्रवाल और वाईस प्रेजिडेंट निधि गुप्ता सहित एन जी ओ द लास्ट बेंचर्स की महिला सदस्य शशि बाला, दिव्या सिंगला, अनिता जिंदल, रितु, तारिका और रीटा भी मौजूद थी।
द लास्ट बेंचर्स की प्रेसिडेंट स्मिता कोहली और क्लब 19 की प्रेजिडेंट संगीता अग्रवाल ने कहा कि प्लास्टिक और पॉलिथीन कि वजह से संसार को ग्लोबल वार्मिंग का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। पर्यावरण के संरक्षण हेतु समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वो इसमें अपना अपना योगदान दे। महिलाएं इसमें अहम् भूमिका अदा कर सकती है । हम सब को चाहिए कि जब भी शॉपिंग वगैरा के लिए जाये तो घर से ही जूट या कपडे के बैग्स ले कर जाये और शॉपकीपर को भी पॉलिथीन बैग इस्तेमाल करने की सुझाव दे। प्लास्टिक और पॉलिथीन के इस्तेमाल के फायदे काम और नुक्सान अधिक है इसलिए अब समय आ गया है इसे नकार दिया जाये।
No comments:
Post a Comment