Pages

Tuesday, 4 December 2018

गांधी म्यूज़ियम होने लगा लोकप्रिय: देश-विदेश से काफी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं देखने

By 121 News

Chandigarh 04th December:- गांधी स्मारक भवन सैक्टर 16, चंडीगढ़ में नव स्थापित गांधी म्यूज़ियम अब शहर तथा आस-पास के क्षेत्रों मे लोकप्रिय होने लगा है। हर रोज़ देश तथा विदेशो से काफी संख्या में पर्यटक देखने आते हैं। अब शहर के स्कूलों के बच्चों ने भी आना शुरू कर दिया है।

यह जानकारी देते हुए गांधी स्मारक भवन के निदेशक देवराज त्यागी ने बताया कि आज सरकारी मॉडल सिनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर 08 और 10 के बच्चों ने भ्रमण किया । यह म्यूज़ियम सभी स्कूलों के बच्चों को दिखाने के लिये प्रसाशक चंडीगढ़ की ओर से कहा गया है यह क्रम अप्रैल तक चलेगा। म्यूज़ियम देखने के मात्र 10रुपये टिकट निष्चित की गई है।

इस म्यूज़ियम का उद्घाटन माननीय वी.पी.सिंह बदनौर महामहिम राज्यपाल पंजाब एवं प्रसाशक चण्डीगढ़ ने 02  अक्टूबर 2018 को किया था। म्यूज़ियम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बचपन से लेकर अन्तिम यात्रा की फोटो व वस्तुओं के माध्यम से प्रदर्षित किया गया है। म्यूज़ियम में राष्ट्रपिता के जीवन व भाषण पर फिल्म भी दिखाई जाती है। 

No comments:

Post a Comment