By 121 News
Chandigarh 11th April:- प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के मेक अप इंडिया के के कार्यकर्म को आज कल आम जन अपने जीवन मे बहुत महत्व देने लगे है,जिसका एक प्रयास किया है खरड के शिवजोत एन्क्लेव मे रहने वाली पिंकी घई ने |
पिंकी घई एक गृहणी होने के साथ साथ डांस के अच्छी टीचर भी है और अपना A TO Z नाम से डांस का ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट भी चलाती है,जिसके साथ प्लेवे एवं क्रेअच भी चलाती है और साथ ही समाज मे धार्मिक एवं सामाजिक कार्य भी करती है | समय समय पर खास प्रोग्राम भी करती रहती है जो की समाज से जुड़े होते है |
पिंकी घई ने बैसाखी के पावन अवसर पर छोटे बच्चो को लेकर डांस के खास कार्यक्रम का आयोजन किया जा है, जिसकी तैयारीयां बड़ी जोरो पर चल रही है | पिंकी घई ने बताया की बैसाखी के इस कार्यकर्म मे पंजाब की संस्क्रती को दिखाने का प्रयास किया जाएगा जिसमे छोटे बच्चो के साथ बच्चो की माँ भी रैंप पर अपना जलवा दिखाएंगी वो भी पंजाबी कल्चर के अनुरूप |
पिंकी घई ने बताया की की बैसाखी के प्रोग्राम मे मुख्य अतिथि के रूप मे मसहूर सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिवजोत एन्क्लेव के ओनर दर्शन सिंह शिरकत करेंगे और दुसरे मुख्य अतिथि के रूप मे नगर निगम खरड की अध्यक्ष अंजू चंदर भी मोजूद रहेंगी | इस प्रोग्राम मे जज होंगे युटुब मे एक गाने से सुर्खियो मे आए गायक रजनीश काली ,प्रोग्राम को ऑर्गनाइजेशन सोनू और कर्मा आर्ट साथ ही जैन साहब प्रोडक्शन को बखूबी हैंडल करेंगे |
No comments:
Post a Comment