By 121 News
Chandigarh 28th January:-
मलेरकोटला से शिरोमणि अकाली दल की टिकट से चुनाव लड़ने वाले मोहम्मद ओवेसी की तरफ से आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में उनके प्रतिनिधियों द्वारा एक पत्रकार वार्ता करके कांग्रेस प्रत्याशी रजिया सुल्तान के पति मोहम्मद मुस्तफा पर इल्जाम लगाया गया कि डीजीपी के पद पर तैनात होने के कारण वह लोगों को डरा धमका कर अपनी पत्नी रजिया सुल्तान के हक में वोट देने के लिए बाध्य कर रहे हैं। उन्होंने अपनी बात के सुबूत में मीडिया को मोहम्मद मुस्तफा डीजीपी द्वारा धमकाने की वीडियो भी सौंपी। शिरोमणि अकाली दल के मलेरकोटला उम्मीदवार मोहम्मद ओवैसी के सहयोगियों ने बताया कि वह लोगों को अपने पीए या दूसरे लोगों के माध्यम से इकट्ठा करते हैं और फिर यह धमकी देते हैं कि कांग्रेस की सरकार आने पर नए डीजीपी होते हुए आपको झूठे केसों में फंसा देंगे और कभी बाहर नहीं आने देंगे यदि आपने हमें वोट नहीं दिया। कई लोगों सेयह वायदा किया जाता है कि जीतने पर आप पर चल रहे सभी केस वापस ले लिए जाएंगे। हमने इस बारेमें चुनाव आयोग से भी शिकायत की है पर कोई भी कार्यवाही उन पर नहीं हो रही। यहां तक की लोकल पुलिस तो उनके खिलाफ शिकायत रिकॉर्ड ही नहींकरती। मोहम्मद मस्तफाअपने पद का दुरुपयोग करके अपनी पत्नी को को जीत दिलाने के लिए प्रयासरत है। हम चाहते हैं कि मोहम्मद मुस्तफा को मलेरकोटला से बाहर भेज दिया जाए ताकि वह वोटरों पर अपनी पदवी और रुतबे का प्रभाव ना डाल सकें। हैरानी की बात यह है कि हमेशा रूलिंग पार्टी की ज्यादतियों की शिकायत दूसरी पार्टियां करती है। यह पहली बार है कि रूलिंग पार्टी शिरोमणि अकाली दल पंजाब में कांग्रेस के खिलाफ गुंडागर्दी की शिकायत कर रही है।
No comments:
Post a Comment