Pages

Monday, 2 May 2016

Rashtriya Lok Kalyan Party Delegation Meets Adviser

By 121 News

Chandigarh 02nd May:- राष्ट्रीय लोक कल्याण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभू बैनर्जी की अध्यक्षता में पार्टी के एक शिष्टिमंडल ने एडवाइजर से विशेष मुलाकात की। इस दौरान शंभू बैनर्जी ने शहर के लोगों को पेश रही दिक्कतों से एडवाइजर परमल को अवगत कराया। जिसमें से मुख्य शहर तकनीकी सुविधाओं की कमी झेल रहे सरकारी अस्पताल एवं चिकित्सा केंद्र थे। शंभू बैनर्जी ने उन्हें बताया कि किस प्रकार से शहर के हर सैक्टर कालोनी के नजदीक चिकित्सा केंद्रों गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर अल्ट्रासाउंड जांच के लिए दूर अस्पतालों का रुख करना पड़ता है, जहां उन्हें भारी दिक्कत होती है। ऐसे में उन्हें निजी जांच केंद्रों में जाना पड़ता है, जहां उनसे दो-तीन गुणा ज्यादा फीस वसूली जाती है। शंभू बैनर्जी ने बताया कि शहर के सरकारी अस्पतालों चिकित्सा केंद्र सुविधाओं से लैस किए जाएं, जिससे आम लोगों को परेशानी हो।  

जिस पर शहर के एडवाइजर परमल ने उन्हें आश्वासन दिया कि शहर के पूर्व एडवाइजर विजय कुमार देव ने जो शहर के अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड मशीनें लगाए जाने की घोषणा की थी। उसे पूरा किया जाएगा। जिसके लिए प्राथमिक तौर पर सैक्टर-45, 22 और मनीमाजरा सरकारी अस्पतालों का चयन किया गया है और जल्द ही यहां पर अल्ट्रासाउंड अन्य जांच की सुविधाएं सुचारू की जाएंगी। 

 

No comments:

Post a Comment