Pages

Monday, 2 May 2016

Kumar Bandhu performs at Mahakumbh

By 121 News

Chandigarh 02nd May:- श्रीमहाकालेश्वर की नगरी उज्जैन की हवाओं में शिव ही शिव है, वहंा की फिजाओं में श्री महाकालेश्वर के नाम की मस्ती है। हर हर महादेव के जयकारों से आत्मा को बेहद सकून मिलता है। कुल मिलाकर वहां के जर्रे जर्रे में महाकाल की शित की अनुभूति होती है। ट्राईसिटी की सुप्रसिद्ध भजन सूफियाना गायक जोड़ी अनूप कुमार हेमंत कुमार ने श्री महाकालेश्वर की पावन धरा उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ महाकुंभ में अपनी भजन संध्याओं के बाद वहां परफॉर्म करने के अपने अनुभव कुछ यूं बयां किए। कुमार बंधुओं ने बताया कि लाखों श्रद्धालुओं के वहां आने के बावजूद इस महापर्व में मध्य प्रदेश प्रशासन की व्यवस्था देखते ही बनती है। पूरे शहर में साफ सफाई, मैडिकल की जबरदस्त व्यवस्था है।

 मूलत: कालका के रहने वाले कुमार बंधुओं ने उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा कुंभ महापर्व में आयोजित किए जा रहे कलाउत्सव में शुक्रवार और शनिवार शाम को श्री महादेव के भजनों से श्रद्धालुओं को खूब निहाल किया और इस क्षेत्र का मान बढ़ाया। कुमार बंधुओं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के समुख मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली, ओम नम: शिवाय, इक बार भोले बाबा दी जय बोल भगता, तुम मोरी राखो लाज हरि, शंकर मेरे कब होंगे दर्शन तेरे,  भोले के दरबार बोलो जय जय कार तथा 'शिव विवाह'जैसे भजनों से श्री महाकालेश्वर का गुणगान किया। उनके साथ ही मंच संचालक संजीव शाद ने श्री महाकालेश्वर और कुंभ महापर्व के महत्व के बारे में श्रद्धालुओं को भरपूर जानकारी बेहद रोचक अंदाज में दी।

कुमार बंधुओं ने बताया कि उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला द्वारा यहां आयोजित किए जा रहे कला उत्सव का बेहद खूबसूरत मंच यहां का खास आकर्षण है, जहां भित संगीत के साथ साथ पंजाब हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान, उत्तराखंड और जमू श्मीर के कलाकार अपनी विभिन्न प्रस्तुतियां प्रतिदिन दे रहे हैं। १२ वर्ष के बाद आने वाले इस कुं महापर्व में श्री महाकालेश्वर की धरती पर परफॉर्म करना अपने आप में  अविस्मरणीय है।  

No comments:

Post a Comment