Friday, 2 August 2013

Patients Relative Allege Hospital for Giving Proper Treatment :Complain of Harassment Against Doctors

By 1 2 1 News Reporter

Chandigarh 2nd Aug:-- प्राइवेट हस्पतालों द्वारा मरीजों से पैसे एंठने के मामले दिन प्रतिदिन बड़ते जा रहे हैं I पैसे लेने के बाद भी उनका इलाज करने से आनाकानी की जाती है और उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय हस्पताल में रख कर बिल बनाया जाता है I  इसकी ताज़ी उदहारण सेक्टर 34 में स्थित मुकुट हस्पताल में देखने को मिली I हमीरपुर से आये एक मरीज़ के परिजनों से नजायज़ पैसे ले कर भी तीन दिन से उसका आपरेशन ना करने का इलज़ाम मरीज़ के परिजन द्वारा लगाया गया है और साथ ही उन्होंने डाक्टर पर हाथापाई का भी आरोप लगाया है I मीडिया को देख कर हस्पताल प्रशासन ने हस्पताल का प्रवेश द्वार बंद करके इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया हमीरपुर हिमाचल से आये हरबीर सिंह ने बताया के तीन दिन से वह मरीज़ को लेकर इस हस्पताल में आये हुए हैं पर मांगे गये पैसे देने के बावजूद आपरेशन नहीं हुआ और डाक्टर भाटिया ने मेरे साथ हाथापाई भी की है जिसकी मैं रिपोर्ट करने जा रहा हूँ

No comments:

Post a Comment